क्या आप जानते जगन्नाथ रथ यात्रा क्यों निकाली जाती है?

रथ यात्रा कब निकाली जाती है ?

जगन्नाथ रथ यात्रा हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है । 

रथयात्रा क्यों निकली जाती है?

पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जताई थी। तब जगन्नाथ जी और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा को नगर दिखाने के लिए रथ पर बेठा कर ले गये थे और इसी दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा मंदिर चले गए थे जहा वे नौ दिन तक रुके थे ऐसी मान्यता है कि तभी से यहां पर रथयात्रा निकालने की परंपरा है।

2022 में कब है जगन्नाथ रथ यात्रा

2022  में जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरवात  01 जुलाई से और समापन 12 जुलाई को होगा।

जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा का महत्व

हिन्दू धर्म में चार धाम बहुत ही पवित्र माने जाते है , उन्ही मेसे एक है जगन्नाथ पूरी जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है । हर वर्ष यहाँ रथ यात्रा निकली जाती है। यह मन्दिर जो भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है। इस यात्रा में देश विदेश से लोग आते है और जो भी इस रथ को खींचने में अपना योगदान देता है, उसके सारे दुःख दूर हो जाते है ।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए  Swipe up करे।