क्या है Jio स्टैंडअलोन 5जी (Standalone 5G) और कैसे होगा फायदेमंद
जियो (Jio) की एनुअल जनरल मीटिंग यानि Reliance AGM 2022 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भारत में जियो 5G लांच करने का खुलासा कर दिया है।
इसी वर्ष अक्टूबर के आसपास दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और चेन्नई में 5 जी लांच होगा और पुरे देश भर में दिसंबर 2023 तक 5G रोल आउट हो सकता है।
जियो पुरे देश में स्टैंडअलोन 5G लांच करने वाला है।
स्टैंडअलोन 5जी (Standalone 5G) एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर या नेटवर्क है जो एन्ड-टू-एन्ड 5जी नेटवर्क पर बना हुआ है। यह डाटा और वॉइस कॉलिंग दोनों ही 5G नेटवर्क पर होगी।
जिससे आपको एक बेहतरीन HD वॉइस क्वालिटी मिलेगी, जैसे VoLTE में HD वॉइस हमें कॉलिंग के दौरान सुनने को मिलती है।
सभी 5जी मोबाइल डिवाइस स्टैंडअलोन 5जी को सपोर्ट नहीं करते हैं। वैसे तो भारत में लांच हुए काफी सरे स्मार्टफोन ऐसे हैं जो अलग-अलग 5G बैंड्स को सपोर्ट करते हैं।
रेडमी का K50i और iPhone 13 जैसे डिवाइस SA और NSA दोनों को ही सपोर्ट करते हैं।
स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क बनाने में नॉन-स्टैंडअलोन 5G (NSA 5G) नेटवर्क के मुकाबले अधिक खर्च होता है।
स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क बनाने में नॉन-स्टैंडअलोन 5G (NSA 5G) नेटवर्क के मुकाबले अधिक खर्च होता है।