Kartik Month 2022: इस महीने में भूलकर भी न करें ये काम

हिन्दू धर्म में कार्तिक माह को बहुत ही पवित्र माना जाता है, विक्रम सम्वत कैलेंडर के मुताबिक आश्विन पूर्णिमा के बाद कार्तिक माह का आरम्भ होता है। 10 अक्टूबर से यह पवित्र माह की शुरवात हो रही है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में कई काम वर्जित किए गए हैं।

कार्तिक माह में भूल कर भी शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए. पर आप नरक चतुर्थी वाले दिन तेल लगा सकते हैं।  कार्तिक माह में उड़द, मूंग, मसूर, मटर, चना और राई जैसी चीजों को नही खाना चाहिए।

इस माह में बैंगन, करेला, जीर और दही का सेवन नही करना चाहिए है. इस माह में हिन्दू धर्म के मुख्य त्यौहार दिवाली, धनरेतस, भाई दूज आदि आते हैं. इसीलिए इस महीने में मांसाहार भोजन और मदिरा का सेवन वर्जित है।

आगे आप जानेंगे कि इस माह में कौन कौन से काम करना लाभकारी होता है।

कार्तिक महीना पुण्य लाभ वाला होता है. ऐसे में इस पूरे महीने रोजाना शाम के वक्त तुलसी के पास दीप प्रज्वलित करना शुभ माना जाता है.

- यह महीना भगवान विष्णु की भक्ति वाला महीना होता है. इस महीने हो सके तो जमीन पर सोना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

कार्तिक माह में दीपदान का बड़ा महत्व है आप किसी भी नदी या तालाब में आटे से बना दीप जलाकर प्रवाहित करते है तो आपको पुण्यफल मिलता है।

माना जाता है कि इस पूरे महीने रोजाना सुबह 4 बजे उठकर गंगाजलयुक्त जल से स्नान करना चाहिए। 

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे