Relationship Tips: क्या आपका पार्टनर दे रहा है धोका, इन तरीको से अभी पता करें
आज कल सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल है यदि आपसे कोई प्यार करता है तो उसे कभी धोका ना दें पर यदि आपका पार्टनर आपको धोका दे रहा है और आपको उस पर शक है तो आप इन तरीको से यह पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है या केवल आपका इस्तेमाल कर रहा है।
हर फेसला उसका होता है
अगर आपका पार्टनर केवल अपनी मर्जी चलाता है और आपके फैसलों को नही मानता है केवल स्वयं के निर्णय आप पर थोपता है तो हो सकता है वह आपका केवल फायदा उठा रहा है।
केवल नकारात्मक बातें हो
अगर आपका साथी आपसे केवल नकारात्मक बातें करता है और उसके द्वारा कही हुई बातो में केवल स्वार्थ, नकारात्मकता, गुस्सा हो ऐसे साथी के साथ कभी रिश्ता नही रखना चाहिए।
आपके रिश्ते को बचाने के लिए सारे प्रयत्न केवल आप ही करते हैं
आपका साथी कभी भी इस बात से नही डरता है कि आपके बीच जो रिश्ता है वो उसकी हरकतों से टूट सकता है और हर बार आपकी गलती ना होने पर भी आप ही को रिश्ता बचाने की कोशिश करनी पड़ रही है तो आपका पार्टनर अवश्य ही आपको धोका दे रहा है।
दूसरे लोगों के साथ फ्लर्ट करना
आपका पार्टनर आपके साथ रिलेशन में होने के बाद भी दुसरो के साथ फ़्लर्ट करता है तो वह आपको धोका दे रहा है और आपके रिश्ते को ज्यादा महत्व नही देता है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे