क्या होता है  Software as a service ?

Software as a service को शार्ट में SaaS कहा जाता है ।

SaaS एक cloud computing का  हिस्सा है। इसके  द्वारा  Internet पर, या “cloud” पर सॉफ्टवेयर को होस्ट किया जाता है। यह किसी भी  individual machines  में इंस्टाल नहीं होता है इस वजह से multiple users इसे आसानी से use कर सकते है।

SaaS का उद्देश्य क्या है?  

SaaS का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय सॉफ्टवेयर में लगने वाले समय और लागत को कम करना है।  इसमें प्रत्येक उपयोगकर्ता के समय की बचत के साथ साथ पैसे की बचत भी होती है और हैकिंग का खतरा भी कम रहता है।

यह एक सदस्यता मॉडल है जो समय बचाता है। सॉफ़्टवेयर खरीदने और फिर इसे स्थापित करने के बजाय, SaaS उपयोगकर्ता मासिक या वार्षिक आधार पर सॉफ़्टवेयर की सदस्यता ले सकते है।

SaaS की मुख्य विशेषताएं

गोपनीयता ।   प्रयोग करने में आसान।  डाटा सुरक्षा।  आवेदन सुरक्षा।

शीर्ष SaaS कंपनिया    Google Workspace.  Microsoft Adobe Creative Cloud.  FreshBooks.  Paychex.  Xero.

और अधिक जानकारियां और लेख पढ़ने के लिए Swipe up करे