आइये जानते है की KYC क्या होता है? (Kyc Kya Hota Hai )
केवाईसी का फुल फॉर्म
केवाईसी का फुल फॉर्म (KYC) Know Your Customer होता है।
KYC क्या होता है?
KYC (Know Your Customer) का मतलब कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी रखना जेसे की म्युचुअल फंड अकाउंट ओपन करवाने में, बैंक लॉकर्स, ऑनलाइन म्युचुअल फंड खरीदने और Gold में निवेश करने के लिए KYC करवाना आवश्यक होता है।
बैंक या कोई भी कंपनी अपने कस्टमर की पहचान करती है तो इस केवाईसी कहते है यानी पहचानने की वह प्रक्रिया जिसमे बैंक आपसे आपके डॉक्मेंट मांगती है और उन्हें वेरीफाई करती है KYC कहलाता है ।
KYC का इस्तेमाल अधिकतर बैंक, मोबाइल और सरकारी संस्थानों में होता है | KYC के डॉक्यूमेंट में ग्राहक का नाम, पता, पहचान पत्र से सम्बंधित सभी जानकारी मौजूद रहती है |
केवाईसी के लिये जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
केवाईसी फॉर्म को भरने के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत होती है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।