Laal Singh Chaddha का हाल हुआ बेहाल!! खाली पड़े हैं सिनेमा हॉल! तेजी से हो रहा Boycott

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त 2022 को सिनेमा घरो में आने वाली है पर इस फिल्म का boycott शुरू हो चुका है।  

क्यों ट्रेंड हो रहा था बायकॉट लाल सिंह चड्ढा?

Boycott

आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने तो यह कह दिया था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं। 

और  आमिर खान ने PK  फिल्म के द्वारा भी धार्मिक रूप से भी लोगों की भावना को आहत पहुंचाया है। इसीलिए लोग आमिर खान का विरोध कर रहे है और 'लाल सिंह चड्ढा' को ना देखने की बात कर रहे है।

आमिर खान का क्या कहना है?

आमिर खान का कहना है कि वे इस देश से बहुत प्यार करते है लोगी के मन में यह गलत भावना है कि वे देश विरोधी है।  कोई भी उनकी फिल्म का बेवजह विरोध ना करे। 

करीना कपूर का बयान

करीना कपूर का पुराना बयान लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसमे वह कह रही है कि जिसे फिल्म नहीं देखना है वे ना देखे कोई जबरदस्ती नहीं है।  

विरोध इतना बढ़ चूका है की बहुत ही कम लोगो ने आमिर खान की इस फिल्म की टिकट बुक की है संभावना है यह फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है।  

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे