Laal Singh Chaddha का हाल हुआ बेहाल!! खाली पड़े हैं सिनेमा हॉल! तेजी से हो रहा Boycott
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त 2022 को सिनेमा घरो में आने वाली है पर इस फिल्म का boycott शुरू हो चुका है।
और आमिर खान ने PK फिल्म के द्वारा भी धार्मिक रूप से भी लोगों की भावना को आहत पहुंचाया है। इसीलिए लोग आमिर खान का विरोध कर रहे है और 'लाल सिंह चड्ढा' को ना देखने की बात कर रहे है।
आमिर खान का कहना है कि वे इस देश से बहुत प्यार करते है लोगी के मन में यह गलत भावना है कि वे देश विरोधी है। कोई भी उनकी फिल्म का बेवजह विरोध ना करे।
करीना कपूर का पुराना बयान लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसमे वह कह रही है कि जिसे फिल्म नहीं देखना है वे ना देखे कोई जबरदस्ती नहीं है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे