माता लक्ष्मी किसी भी घर में प्रवेश करने से पहले देते है कुछ संकेत, आईये जानते शुभ संकेतों के बारे में हैं

उल्लू माता लक्ष्मी का वहां है जब आपको कहीं उल्लू दिखाई दे तो ये आपके लिए शुभ संकेत हैं। आपके घर में धन की बारिश होने वाली है।

अगर आपको अपने घर में चिड़िया को घोंसला बना दिखे तो ये बहुत ही अच्छा संकेत हैं। इसका अर्थ है की आपको अपार धन मिलने वाला है।

सुबह के समय कहीं जाते हुए यदि आपको कोई घर के बाहर झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो ये धन लाभ का संकेत हैं।

सुबह उठने के बाद शंख की आवाज सुनाई देना आपके घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है।

अगर घर में तीन छिपकलियां एक ही जगह पर दिखाई दें तो ये बेहद ही शुभ संकेत हैं। ऐसा माना जाता है की माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।

अगर अचानक से आपके घर में काले रंग की चिंटियां आकर झुंड बना दें और कुछ खाने लगे तो ऐसा माना जाता है कि जल्द ही व्यक्ति के घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।

अगर किसी को सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, बंसी, हाथी, छिपकली, शंख, सांप, गुलाब. तारा दिखाई तो ये शुभ संकेत हैं इसका अर्थ है की व्यक्ति को धन प्राप्ति होने की संभावना है।

इन शुभ संकेतो में से एक भी होने पर आपके निवास पर माता लक्ष्मी का आगमन निश्चित है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे