लौंग खाने के फायदे और उपयोग
सर दर्द से राहत
सर दर्द से राहत पाने के लिए 6 ग्राम लौंग को पानी में पीसकर सुखा लें। इसे थोड़ा गर्म कर लें। इसका कान के आस-पास गाढ़ा लेप लगाए इससे सर दर्द में आराम मिलेगा।
आँख सम्बन्धी रोगों से राहत
लौंग को तांबे के बर्तन में पीस कर उसमे शहद मिलाकर आंखों में लगाने से आंखों के रोगों में लाभ मिलता है।
दांतों के रोग
लौंग के तेल को रूई के फाहे में लगाकर दांतों में लगाएं। इससे दांत सम्बन्धी रोगो से राहत मिलती है।
लौंग खाने के फायदे
लौंग खाने से यौन संबंधी समस्याएं भी दूर होती है।
लौंग खाने के फायदे
लौंग खाने से भूख बढ़ती है , लौंग पाचन को मजबूत करती है।
बलगम की समस्या
लौंग खाने से बलगम की समस्या दूर होती है, अधिकतर यह समस्या ठण्ड के मौसम में ज्यादा होती है।
मुंह और सांस की दुर्गन्ध से राहत
लौंग को मुंह में रखने से मुंह और सांस की दुर्गन्ध मिट जाती है।
लौंग खाने के फायदे
लौंग खाने से यौन संबंधी समस्याएं भी दूर होती है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।