लबसना एक सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। यहां केवल UPSC की एग्जाम पास करके ही पहुंचा जा सकता है।
लबसना का फुल फॉर्म लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकैडमी (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration) है।
LBSNAA की स्थापना किसने की थी ?
15 अप्रैल, 1958 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पंडित गोविन्द बल्लभ पंत द्वारा LBSNAA की स्थापना की गई थी। जब इसका नाम नेशनल अकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन ( NAA ) रखा गया था।
यहां होने वाली ट्रेनिंग को 2 चरणों में बांटा गया है।
एकेडमिक मॉड्यूल विंटर स्टडी टूर
यहाँ आम नागरिकों का प्रवेश निषेध है। यदी अपना यहां ट्रेनिंग ले रहा हो या हायर ऑफिशल्स खुद आपको निमंत्रित करें तब आप प्रवेश कर सकते है।