महिलाओं को मर्दों की इन आदतों से होती है नफ़रत, रिश्ता तक कर लेती है खत्म
बहुत सी ऐसी आदतें होती है जो महिला और पुरुष के रिश्तो पर प्रभाव डालती है, अगर आपका साथी या महिला दोस्त आपके साथ कम्फर्ट और अच्छा फील करती है तो ही रिश्ता अच्छे से टिकता है वरना कई बार रिश्ता खत्म होने की नोबत भी आ जाती है।
बार बार छूने की आदत
अगर किसी मर्द को उसकी महिला दोस्त को बार बार छूने, उसके उसके गले में हाथ डालने, बार बार हाथ पकड़ने जैसी आदत है तो उसकी महिला दोस्त उसके साथ सेफ फील नही करती।
बार बार घुरना
अगर कोई लड़की तैयार हो कर बाहर निकलती है तो उसे लोग घुरना और बार बार देखना शुरू कर देते हैं पर लड़कियों को यह बिलकुल भी पसंद नही है कि कोई उन्हें बार बार घूरे।
लुक्स पर कमेंट करना
लुक्स पर कमेंट करना
वल्गर टॉपिक्स पर बात करना
आज का समय बहुत ही मॉडर्न हो चूका है हर कोई खुले विचारो का समर्थन करता है पर इस बात का यह बिलकुल भी मतलब नही की आप महिलाओं से वल्गर टॉपिक्स पर बात करें ऐसा करने से वे असहज फील करती है।