पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बयान दिया है. कि युजवेंद्र चहल और राशिद खान में कौन ज्यादा बेहतर गेंदबाज है ?
युजवेंद्र चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है. इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का बयान भी आ गया है की युजवेंद्र चहल और राशिद खान में कौन ज्यादा बेहतर गेंदबाज है ?
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कैफ़ ने चहल और राशिद में बेहतर गेंदबाज़ को लेकर बात करते हुए कहा मेरे लिए चहल नंबर 1 हैं. यह इस वजह से है कि उनके पास वैरिएशंस हैं. उनकी कुछ बॉल सिर्फ 70 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास ही रहती हैं. उनके पास तेज़ गति की गेंद भी है।
राशिद खान को लेकर उन्होंने कहा कि राशिद खान पिच का इतना यूज़ नहीं कर पाते हैं. उनकी सबसे बड़ी ताकत एक्यूरेसी है. वो अपनी बॉल को ऑफ स्टंप्स के पास में रखते हैं और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. वहीं, चहल चालक है. उनके पास राशिद से ज्यादा वैरिएशंस हैं।
अगर आईपीएल में इस सीजन में दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो चहल आगे दिखाई देते हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 7.67 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट हासिल किये है और राशिद खान ने 15 मैचों में 6.73 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए है।