JIO के डायरेक्टर पद से मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा, अब आकाश संभालेंगे कमान!
27 जून 2022 को रखी गई जियो की बोर्ड मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया जिसमें मुकेश अम्बानी ने प्रभावी डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
65 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने पुत्र आकाश के हाथों में जियो की कमान सौंपने का फैसला लिया है जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकृति भी दे दी गयी है।
जियो में आकाश अम्बानी का है महत्वपूर्ण योगदान
आकाश का जियो को खड़ा करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। 4जी इको सिस्टम खड़ा करने व विदेशी निवेश लाने के लिए आकाश ने कड़ी मेहनत की है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी से किया है स्नातक
जियो के नए चेयरमैन आकाश अम्बानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है व उनकी उम्र 30 वर्ष है।
पंकज मोहन पवार होंगे मेनेजिंग डायरेक्टर
आकाश को चेयरमैन नियुक्त करने के अलावा पंकज मोहन पवार 27 जून से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। अगले पांच साल तक पंकज मोहन मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहेंगे। एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे।
और नयी जानकारियों, ज्ञान की बातों, व करंट अफेयर के लिए स्वाइप अप करें।