नाख़ून चबाने की आदत दूर करने के घरेलू नुस्खे

छोटे नाख़ून रखे

छोटे नाख़ून रखे ऐसा करने की वजह से आपकी नाख़ून चबाने की आदत छूट सकती है क्यों बड़े नाख़ून अगर आप रखते है तो उनके चबाने का आपका मन करेगा।

मेनिक्योर

मेनिक्योर आपके नाखुनो को खूबसूरत बनता है, मेनिक्योर  के बाद आपका नाख़ून चबाने का मन नहीं करेगा।

नेलपेंट लगाए

नेलपेंट करने से आपके नाखुनो का कलर भी बदल जाएगा और नेलपेंट लगे नाख़ून को चबाने की भी इच्छा नहीं होगी इस लिए नाख़ून चबाने की आदत छोड़ने के लिए नेलपेंट का उपयोग करे।

ध्यान भटकाए

ऐसी परिस्तिथि जिसमे आपका नाख़ून चबाने का मन करता हो उस परिस्तिथि में खुद के ध्यान को इधर उधर लगाने की कोशिश करे ।

अन्य जानकारियाँ और लेख पढ़ने के लिए Swipe up करे