जून में लॉन्च हो रही है ये कारे। जाने क्या है खास !
किआ ईवी6 किआ मोटर इंडिया में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम EV6 है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इस नई इलेक्ट्रिक कार को बुक किया जा सकता है. कंपनी ने पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर कार की बुकिंग प्रारम्भ की है क्योंकि भारत में बेचने के लिए इस कार की केवल 100 यूनिट अलॉट की गई हैं।
सिट्रॉएन इंडिया ने सी5 एयरक्रॉस SUV के लिए बुकिंग प्रारम्भ की है जिसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा हालांकि कंपनी ने अबतक कार के लॉन्च की तारीख का ऑफिसियल ऐलान नहीं किया है. ग्राहक रु 50,000 टोकन राशि देकर नई SUV को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर बुक कर सकते है |
अपकमिंग अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन के साथ ही केबिन के अंदर कई अपडेट्स के साथ आने की आशंका जताई जा रही है है। उम्मीद है कि यह एसयूवी में उसी 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो Ertiga और XL6 में भी उपयोग में किए गए है।