जून में लॉन्च हो रही है ये कारे।  जाने क्या है खास !

Kia EV6 SUV

किआ ईवी6 किआ मोटर इंडिया  में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम EV6 है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इस नई इलेक्ट्रिक कार को बुक किया जा सकता है. कंपनी ने पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर कार की बुकिंग प्रारम्भ की है क्योंकि भारत में बेचने के लिए इस कार की केवल 100 यूनिट अलॉट की गई हैं।

Citroen C3

सिट्रॉएन इंडिया ने सी5 एयरक्रॉस SUV के लिए बुकिंग प्रारम्भ की है जिसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा  हालांकि कंपनी ने अबतक कार के लॉन्च की तारीख का ऑफिसियल ऐलान नहीं किया है. ग्राहक रु 50,000 टोकन राशि देकर नई SUV को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या  डीलरशिप पर बुक कर सकते है | 

Hyundai Venue Facelift

2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इस कार में बेहतर डैशबोर्ड, अपडेटेड 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग के आलावा 360 डिग्री कैमरा जैसी नई खूबियां देखने को मिलेंगी।

2022 Maruti Suzuki Brezza

अपकमिंग अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन के साथ ही केबिन के अंदर कई अपडेट्स के साथ आने की आशंका जताई जा रही है है। उम्मीद है कि यह एसयूवी में उसी 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो Ertiga और XL6 में भी उपयोग में किए गए है।

और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढने के लिए Swipe Up करे