Nothing Phone 1: यूज़र्स कर रहे शिकायत, रिप्लेसमेंट के बाद भी मिल रहा डैमेज फोन

Nothing Phone 1 के यूज़र्स इस फ़ोन के कलर की Quality के साथ साथ पैनल की फ्लैश लाइट और किनारे की बिल्ड क्वॉलिटी की शिकायत कर रहे हैं।  

इस फ़ोन की स्क्रीन में ग्रीन टिंट की शिकायत भी पहले बहुत से यूज़र्स कर चुके है और अब यूज़र्स नई दिक्कतों से जूझ रहे हैं। 

Nothing Phone 1 की कीमत 

Nothing Phone 1 एक Mid Range Prize वाला मोबाइल है जिसकी शुरवाती कीमत 32,999 रूपये हैं। 

Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशन 

इस फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है, एवं  डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और ब्राइटनेस 1200 निट्स है।

फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है के साथ  Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मोजूद है। और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा है।

एक यूज़र का कहना है की फ्लिपकार्ट से इस फ़ोन के रिप्लेसमेंट के बाद उसे जो मोबाइल डिलीवर हुआ वह भी डैमेज था। 

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे