पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ये एक दूसरे के जीवन साथी होते हैं। कोई भी एक अगर नाराज़ हो जाये तो जीवन व्यर्थ सा लगने लगता है।
शादी करके पत्नी मायके से बहुत दूर जीवन भर के लिए अपने ससुराल चली आती है और ऐसे में यदि पति उनसे रूठा रहे, कोई बात न माने तो बहुत तकलीफ होती है।
तो ऐसा क्या किया जाए कि पति आपकी बात माने और रिश्तों में मिठास आये?
आप आगे लिखे उपाय कर सकते हैं जब पति बात नहीं सुनता है...
सबसे पहले आपको यह जानने की कोशिश करना चाहिए कि आपके पति के आपकी बात न सुनने, न मानने के पीछे आखिर वजह क्या है? क्या यह आपकी कोई गलती की वजह से हो रहा है या इसके पीछे कोई और बड़ा कारण है? यदि आप कारण जान लें तो इससे उन्हें मनाने में समय कम लगेगा।
यदि उनका यह बर्ताव आपकी की हुई किसी गलती के कारण है तो तुरंत ही जाकर उनसे क्षमा मांग लीजिये और आश्वासन दिलाइये कि आगे से आप इस तरह की गलती नहीं करेंगी। समय के साथ और आपके प्रयासों से सब ठीक हो जायेगा।
आप वे काम करें जो आपके पति को पसंद हैं। उनके पसंद का पकवान बनाएं, उनके लिए अच्छा मेकअप करें, उनके लिए कोई तोहफा लेकर आएं व जिस काम के लिए उन्होंने आपको मना किया है वो बिल्कुल न करें।
अपने पति के माता पिता को भी उतना ही सम्मान दें जितना आप अपने स्वयं के पेरेंट्स को देती हैं। यह अत्यंत ही आवश्यक है। अगर आप उनके माता-पिता से बुरा बर्ताव करेंगी तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा और बच्चे भी भविष्य में आपके साथ ऐसा ही करेंगे।
यदि आपके बिच रोमांस की कमी है तो इस वजह से भी वे आपसे रूठे रूठे रह सकते हैं। घर की व्यस्तता से समय निकालकर उन्हें भी टाइम दीजिये और रोमांस से आप उनका दिल और दिमाग दोनों ही जीत सकती हैं।