रुद्राक्ष पहनने के फायदे और नुकसान
रुद्राक्ष पहनने के फायदे
रुद्राक्ष पहनने से अन्न, वस्त्र, धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है।
जो रुद्राक्ष का धारण करता है उसके सभी कष्ट भगवान हर लेते हैं।
यदि शनि ने चन्द्रमा को पीड़ित करके आपके जीवन में कष्ट भर दिया हो तो रुद्राक्ष हर हाल में आपके लिए लाभदायक होता है।
कालसर्प के कारण अगर आपके जीवन में कठिनाइयाँ है तो रुद्राक्ष पहनने से वो कम हो जाएगी ।
रुद्राक्ष के नुकसान
रुद्राक्ष आप को जब ही नुकसान पहुचाता है जब आप उसको पहनने के नियमो का पालन नही करते है । इसलिए आप को उसे पहनने के नियम जनालेना चाहिए।
किन किन बातो का रखे ध्यान
नियमो का पालन है जरुरी
नियमो का पालना ना करने से रुद्राक्ष आप को पथभ्रष्ट कर देता है ।
मांस और शराब से दुरी
यदि आप रुद्राक्ष पहने हुए है तो आपको बिलकुल भी मांस और शराब का सेवन नही करना चाहिए ।
स्वच्छता का ध्यान रखे
स्वच्छता का ध्यान रखे कभी भी बिना स्वच्छ कपडे पहने और स्रुा करे बिना ननद्राक्ष को ना छुए ।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।
Swipe up