अक्षय कुमार की फिल्म का बदला नाम!

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म का रिलीज़ के एक हफ्ते पहले नाम बदल दिया गया है।

यशराज फिल्म्स ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी कर दी जानकारी।

करणी सेना के विरोध और PIL के बाद बदलना पड़ा नाम

यशराज फिल्म्स ने जारी स्टेटमेंट में लिखा कि हम किसी की भावनाये आहत नहीं करना चाहते न ही स्वर्गीय राजा एवं योद्धा पृथ्वीराज चौहान का अपमान करना चाहते हैं।

फिल्म का नाम अब सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है।

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज राजस्थान के अजमेर के वीर योद्धा स्वर्गीय राजा पृथ्वीराज चौहान की जीवनी है।

और नयी ज्ञान की बातों, जानकारियों व करंट अफेयर के लिए स्वाइप अप करें।