2022 में सावन कब से शुरू होगा - Sawan Maas Kab Se Shuru Hai ?

2022 में सावन माह 14 जुलाई से प्रारम्भ होंगे और 12 अगस्त को खत्म होंगे। इस सावन का प्रथम सोमवार 18 जुलाई को  आ रहा है।

भगवान शिव को क्यों प्रिय है सावन

माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए और उनसे विवाह करने के लिए सावन में कठोरतप किया था जिस कारण भगवान शंकर उनसे प्रसन्न हो गए थे और उन्होंने उनकी इच्छा पूरी की थी ।

सावन माह का हिन्दू धर्म में महत्

सावन माह में शिव जी की पूजा का अत्यधिक महत्व है। इस माह में भगवान को जल चढ़ाकर उनकी पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है।  

सावन का पूरा महीना ही भगवान भोलेनाथ को समर्पित है पर सोमवार का दिन जो भोले नाथ का दिन होता है उसका महत्व और बढ़ जाता है इसदिन उपवास रखने की परम्परा चली आ रही है।  

शिव पुराण में लिखा है की इस माह के सोमवार को उपवास रखने से आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है।  

समुद्र मंथन के दौरान जब विष निकला था तो उसे शिव जी ने पी कर संसार को बचाया था तभी देवताओ द्वारा शिवजी को जल दिया गया ताकि उस विष का प्रभाव कम हो सके इसलिए ही सावन माह में शिव को जल चढ़ाया जाता है।  

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।