सावन सोमवार के व्रत में खाएं ये स्वादिष्ट और सेहतमंद चीजें
सावन सोमवार के व्रत बहुत से लोग करते हैं और दिन में केवल फरियाली भोजन करते हैं, आइये जानते है कुछ ऐसे स्वादिष्ट फरियाली भोजन जो आप इस सावन सोमवार व्रत में खा सकते हैं।
आलू की टिकिया बड़ी आसानी से बनाई जा सकती है और यह लगती भी स्वादिष्ट है इसे व्रत में खा सकते है।
सिंखाड़े फरियाली होता है इसलिए इससे बनी चीजे भी आप व्रत में खा सकते है। सिंघाड़े के आटे की पूरी अच्छा विकल्प है।
मूंगफली की कतली व्रत में खाने के लिए एक स्वादिष्ट और सेहतमंद चीज़ है। व्रत में भूखे रहने के कारण शरीर को उर्जा की जरूरत होती है जो इससे मिल सकती है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।