क्या आप जानते है की सावन सोमवार का व्रत क्यों किया जाता है?

शंकर भगवान और उनके भक्तो के लिए सावन का महिना बहुत ही महत्व रखता है, इस माह में बहुत से लोग शंकर भगवान को मनाने और अपनी मनोकामनाओ को पूरा करना के लिए सोमवार को व्रत रखते है।

आइये जानते है की क्या है सावन के महत्व का कारण

एक बार माता पार्वती ने अपने पिता के घर पर अपने शिव जी का घोर अपमान होते देख लिया था, इससे आहत हो कर उन्होंने राजा दक्ष के यज्ञकुंड में शरीर का त्याग कर दिया था।

फिर वे हिमालय पुत्री पार्वती के रूप में जन्मे और सावन में कठोर तप कर शिव जी को अपना पति बना कर विवाह किया था तब से ये पूरा माह शिव जी और माता पार्वती दोनों का प्रिय माह बन गया।

साथ ही हम सब जानते है की सोमवार शिवजी का दिन माना जाता है इसलिए सावन में आने वाले सोमवार का बहुत महत्व होता है।

सवान सोमवार का व्रत करने के फायदे

सवान सोमवार का व्रत करने से  कुंवारी कन्याएं को सुयोग्य वर मिलता है। श्रावण मास के व्रत करने से इच्छाएं पूरी होती है।    सुहागिन महिलाएं यदि यह व्रत करती है तो उसे सौभाग्यवती होने का आशीष प्राप्त होता है सावन में सोमवार को यह व्रत करने से आप कष्टों से दूर रहते है।  

सावन में शंकर भगवान की पूजा करे और उन्हें में बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, दूध, सफेद चंदन, अक्षत् आदि अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान शिव आपसे प्रसन्न होंगे और जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।