जानिए भारत के प्रमुख शहरो के पुराने नाम

चेन्नई का पुराना नाम मद्रास था । 

मुम्बई का पुराना नाम बॉम्बे था ।

वाराणसी का पुराना नाम बनारस था ।

गुजरात का पुराना नाम गुर्जरत्रा था ।

पटना का पुराना नाम पाटलीपुत्र था ।

हैदराबाद का पुराना नाम भाग्यनगर था ।

तिरुवनंतपुरम का पुराना नाम त्रिवेंद्रम था ।

इंदौर का पुराना नाम इंदूर था ।

कन्या कुमारी का पुराना नाम केप कोमोरिन था ।

उज्जैन का पुराना नाम अवन्तिका था ।

पुदुच्चेरी का पुराना नाम पॉन्डिचरी था ।

ऐसी ही और जानकारियों के लिए अभी Swipe up करे