नहीं रहे जाने माने सिंगर KK, कोलकाता में हार्ट अटैक से हुआ निधन

31 मई की ये रात संगीत जगत के लिए बहुत ही बुरी खबर लेकर आयी है।

जाने माने सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ ने 53 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और वे गिर पड़े। 

उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया

केके ऐसे गायक हैं जिनके गाये गीत कभी पुराने नहीं हो सकते।

केके ने पार्टी सांग से लेकर रोमांटिक संग व सेड सांग्स को भी अपनी मधुर आवाज़ में हम तक पहुँचाया है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

और नयी जानकारियों, ज्ञान की बातों, व करंट अफेयर के लिए स्वाइप अप करें।