स्मार्टफोन यूजर भूलकर भी न करें ये गलतियां ! 

स्मार्टफोन को ओवरचार्ज न करें

मोबाइल को ओवर चार्ज करने से वह ओवरहिट हो सकता है।

अपने स्मार्टफोन को अपनी शर्ट की चेस्ट पॉकेट में न रखें

मोबाइल को हार्ट साइड वाली पॉकेट में रखना बिलकुल भी सही नहीं है, ऐसा करने की वजह से आपके दिल को नुकसान पहुंच सकता है । 

अपने स्मार्टफोन के साथ न सोएं

मोबाइल को पास में रख कर  सोने से आपकी सेहत पर असर पास सकता है। मोबाइल से निकलने वाले सिग्नल्स आपके दिमाग को भी प्रभावित करते है।   

स्मार्टफोन को डायेरक्ट धूप में न रखें

धुप की किरणे मोबाइल के तापमान को बड़ा देती है जिस वजह से वह ओवरहीट हो सकता है।  

फोन चार्ज करते हुए ईयरफोन में न सुने गाने

अक्सर हम देखते हैं की लोग फोन को चार्ज करते हुए ईयरफोन कनेक्ट कर गाने सुनने लगते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

कहा से रिपेयर कराएं अपना स्मार्टफोन

 स्मार्टफोन के बिगड़ जाने पर इसकी रिपेयरिंग हमेशा ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर में ही करवाएं। 

चार्ज पर लगा कर मोबाईल का इस्तेमाल ना करे 

चार्ज पर लगा कर मोबाइल चलाना खतरनाक हो सकता है, और मोबाइल में आग भी लग सकती है।  

रात के समय मोबाइल का नाईट मोड ऑन रखे

रात के समय बिना नाईट मोड ऑन किये मोबाइल चलाना आपकी आँखों को नुकसान पंहुचा सकता है। 

अधिक जानकारी और लेख पड़ने के लिए Swipe up करे