Spam Call वालो को आपका नंबर कहा से मिलता है? यहाँ जानियें

Spam Call क्या होता है? 

अगर कोई आपको कॉल या मैसेज करके प्रोडक्टस या सर्विस को प्रमोट करते हैं या उसे खरीदने के लिए कहते हैं , तो उसे हम spam call कहते है।

Spam Call करने वाले को कहा से मिलता है आपका नंबर 

आपका नंबर कई बार आपकी गलती की वजह से ही लीक होता है। 

जैसे की आप पालिसी, शेयर मार्किट या बैंकिंग किसी भी प्रकार की साईट को ओपन करते है जो आपका नंबर मांगती है और वहा अपना नंबर डाल देते है । 

ऐसा करने से आपका नंबर उनके पास स्टोर हो जाता है और वे आपको कॉल करने लगते है, इसीलिए सोच समझ कर अपना नंबर किसी भी साईट पर देना चाहिए। 

बहुत सी कंपनीया लोगो के नंबर अरेंज कर उन्हें दूसरी कंपनियों को बेचती है जिस कारण आपको अलग अलग प्रकार की कंपनियों के कॉल आ सकते है। 

स्पैम कॉल से बचने के लिए आपको आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी भी वेब साईट पर अपना नंबर साझा न करे और ना ही किसी प्रकार की एप्लीकेशन इंस्टाल करे जो आपको सुरक्षित नही लगती हो। 

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे