दिवाली पर 2000 साल में पहली बार आया ऐसा दुर्लभ संयोग, बढेगी सुख सम्पत्ति

इस साल सितारों की ऐसी स्तिथि बन रही है जो पिछले 2000 सालो से नही बनी है। इसमें बुध, गुरु, शुक्र और शनि का दुर्लभ संयोग रहेगा जिससे धन लाभ तथा सुख समृद्धि बड़ेगी।

इस साल लक्ष्मी पूजा कार्तिक अमावस्या शाम 5.30 के बाद शुरू होगी और इस समय चित्रा नक्षत्र रहेगा और साथ ही पाच राजयोग भी बन रहे हैं और साथ ही लक्ष्मी पूजा चित्रा नक्षत्र में रहेगी जिस कारण व्यापार में लाभ होने के अवसर बने रहेंगे।

बृहस्पति और शुक्र के कारण खरीदारी पर भी इनका असर रहेगा, खरीदारी करने से सुख सम्रद्धि प्राप्त होगी और साथ ही शनि के प्रभाव से खरीदी-बिक्री का फायदा लंबे समय तक प्राप्त होगा।

इस साल दिवाली पर लाइन से चार ग्रह यानी बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशियों में रहेंगे जो इस बात का संकेत है कि धन योग बने रहेंगे।

बुध से आगे वाली राशि में सूर्य-शुक्र रहेंगे जो देश में आर्थिक रूप से मजबूती आने का प्रतिक है साथ ही भारत की व्यवसायिक स्थिति मजबूत होगी और मंदी दूर होगी तथा आईटी क्षेत्र के बाजार बढ़ने के मौके है।

दिवाली पर मालव्य, शश, गजकेसरी, हर्ष और विमल नाम के राजयोग बन रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम पुरे वर्ष रहेंगे। जिस कारण निवेश जैसे कामो में वृद्धि होगी।

इस बार बुध का अपनी राशी में होना शुभ है और साथ ही शनि भी अपनी राशी में रहेंगे जिस कारण आर्थिक सुधार होंगे।

बृहस्पति की स्तिथि यह ज्ञात होता है कि अशिक्षा तथा धार्मिक विवाद खत्म हो जाएँगे और अनाज के दामो में वृद्धि के भी संकेत है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे