तारक मेहता शो को मिली नई दया बेन !  जाने कौन है वो एक्ट्रेस

2017 में दिशा वकानी ( दया बेन ) ने इस शो को छोड़ दिया था और उस समय यह कहा जा रहा था कि वो मां बनने वाली है इसलिए इस शो को छोड़कर जा रही हैं। लेकिन कुछ वजहों सो वो वापस शो में नहीं आयी।

क्या आप जानते है की तारक मेहता शो ने नयी दया बेन के लिए ऑडिशन शुरू किये थे जिसके बाद उन्होंने दया बेन के किरदार के लिए एक  एक्ट्रेस को पसंद किया है ।

कौन निभाएगा दया बेन का किरदार ?

दया बेन के किरदार के लिए Team ने राखी विजान को पसंद किया है।  टीम का मानना है की राखी विजान दया भाभी का किरदार अच्छे निभा सकेंगी।

कौन है राखी विजान ? 

राखी विजान इससे पहले 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात', 'नागिन 4' शो में काम कर चुकी है । वे 'गोलमाल रिटर्न्‍स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी रह चुकी है।

राखी विजान से जुडी कुछ जानकारियां 

राखी विजान का जन्म 21 जुलाई 1977 को मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था।  

राखी ने अपने करियर की शुरुआत  ब्रेकथ्रू दूरदर्शन के शो देख भाई देख से की थी।   इसके बाद वह जीटीवी चैनल के शो बनेगी आपनी बात और बात बन जाय में भी नजर आई । 

और अधिक जानकारीया, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ाने के लिए Swipe up करे।