Trust Crypto Wallet  क्या है?  कैसे इसपर अकाउंट रजिस्टर करें?

जिस प्रकार से आपके रूपये, कीमती डाक्यूमेंट्स को रखने के लिए एक फिजिकल वॉलेट की आवश्यकता होती है। वैसे ही क्रिप्टो करेंसी और NFT जैसी डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित रखने और स्टोर करने के लिए एक Crypto Currency Wallet की आवश्यकता होती है।

Trust Wallet भी ऐसा ही एक क्रिप्टो करेंसी वॉलेट है जिसमें आप अपने NFT, Bitcoin या अन्य कोई क्रिप्टो कॉइंस स्टोर कर के रख सकते हैं वो भी जब तक आप चाहें।

ब्लॉकचैन और यूजर के मध्य एक सेतु की तरह करता है काम।

दूसरे एक्सचेंज के वॉलेट की तरह ट्रस्ट वॉलेट का आपकी क्रिप्टो करेंसी पर कोई कंट्रोल नहीं होता यह केवल आपको ब्लॉकचैन से जोड़ता है और उसपर क्रिप्टो करेंसी स्टोर करने, उस तक पहुँचने में आपकी सेतु की तरह सहायता करता है।

कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

ट्रस्ट वॉलेट पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको केवल ट्रस्ट वॉलेट को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करना होता है। यह किसी भी प्रकार की जानकारी आपसे नहीं मांगता। न ईमेल न आधार कार्ड न ही कोई और आइडेंटिटी। इसकी कुछ स्टेप्स आगे के स्लाइड्स में हम आपको बताएंगे।

डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह कुछ इस तरह का पेज दिखायेगा आपको क्रिएट वॉलेट पर टैप (टच) करना है।

टर्म्स को एग्री करने के बाद वाला पेज आपको बताता है कि अगले पेज पर आपको आपका सीक्रेट फेज दिखेगा। इसमें 3 वॉर्निंग्स को टिक करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।

अब जो पेज आपके सामने होगा उसमें आपको एक सीक्रेट फेज मिलेगा जो 12 इंग्लिश वर्ड्स का होगा। इसे ध्यान से किसी कॉपी पर लिख कर रख लेवे ताकि बाद में आपका फ़ोन फॉर्मेट हुआ, या वॉलेट डिलीट हुआ तो फिर से आप अपना वॉलेट रिकवर कर सकें। यदि आपने यह खो दिया तो आप अपनी सारी कर्रेंसी और बाकि डिजिटल एसेट्स से हाथ धो बैठेंगे! यह कॉपी करने के बाद अगले पेज पर आप अपना सीक्रेट फेज कन्फर्म करते हैं।

और बस आपका अकाउंट रजिस्टर हो गया जो कुछ इस तरह का दिखाई देता है!

Forsage क्या है? क्या घर बैठे बन सकते हैं करोड़पति? इसमें कौन कौन से प्लान्स हैं?