Upi क्या होता है Upi पिन कैसे बनाये?
UPI की सहायता से आप अपने bank account से सामने वाले के bank account में पैसे भेज सकते हैं वह भी अपने मोबाइल के द्वारा और सिर्फ कुछ ही सेकण्ड्स में। UPI में account बनाने के बाद आप आसानी से पैसे भेज भी सकते हैं और ले भी सकते है।
Upi Pin का मतलब होता है वह पासवर्ड जो आपके ऑनलाइन ट्रांसक्शन को सुरक्षित बनाता है इस पिन को डालने के बाद ही मोबाइल द्वारा आपने जो ट्रांसक्शन किया है वो सफल होता है।
इसे किसी के साथ साझा नहीं करना होता है वरना जिसे वह पिन पता होता है वह इसका इस्तेमाल करके आप के बैंक अकॉउंट में रखे पैसे किसी दूसरे अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकता है।
सबसे पहले मोबाइल में प्लेस्टोर से कोई भी यूपीआई एप इंस्टॉल करना होगा फिर upi app में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा इसके लिए अपने बैंक अकाउंट से linked मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
फिर आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिसे UPI App में डाल कर वेरिफिकेशन करना होगा और फिर UPi pin सेट करना होगा इसके बाद आपका बैंक अकाउंट यूपीआई एप में ऐड हो जाएगा।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।