घर में बनाने जा रहे हैं वर्टिकल गार्डन?
तो इन बातों का रखें
ख़ास ध्यान
घर को सजाने के नए नए तरीके आजकल हर कोई ढूंढता है किन्तु जगह की कमी के कारण ठीक से कुछ कर नहीं पाते।
वैसे तो कम जगह उपयोग कर घर को सजाने के कई तरीके हैं लेकिन वर्टिकल गार्डन सबसे बेहतरीन है।
वर्टिकल गार्डन घर में बनाकर आप घर में सकारात्मकता और हरियाली दोनों भर देते हैं।
लेकिन घर में वर्टिकल गार्डन बनाते समय इन बातों का रखियेगा ख़ास ध्यान
अपने घरेलु वर्टिकल गार्डन
के लिए केवल ऐसे ही पौधे चुनें जिन्हे पानी की काम आवश्यकता हो।
बोतल, पेंट केन व अन्य डिब्बों का इस्तेमाल कर उन्हें रियूज कर सकते हैं साथ ही खर्च भी बचा सकते हैं।
वर्टिकल गार्डन में पौधों को सपोर्ट देने हेतु बालकनी में मेटल डिस्क का उपयोग अवश्य करें।
पानी की मात्रा - वर्टिकल गार्डन में पानी की मात्रा इंडोर में 25 से 30 प्रतिशत व आउटडोर में 80 प्रतिशत तक होना चाहिए।
पानी की मात्रा - वर्टिकल गार्डन में पानी की मात्रा इंडोर में 25 से 30 प्रतिशत व आउटडोर में 80 प्रतिशत तक होना चाहिए।
और नयी जानकारियों, ज्ञान की बातों, व करंट अफेयर के लिए स्वाइप अप करें।
Swipe Up