WhatsApp Hacked : क्या कोई आपके WhatsApp मेसेज़ तो नही पढ़ रहा है !

WhatsApp एक सुविधा प्रदान करता है जिसके द्वारा आप 4 दुसरे डिवाइस जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी अपना WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सुविधा को  WhatsApp Web कहा जाता है।

कैसे काम करता है WhatsApp Web?

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर WhatsApp Web सर्च करना होगा फिर यहा आपको एक QR कोड दिखाई देगा फिर आपको अपने उस मोबाइल के WhatsApp को ओपन करना है जिसका अकाउंट आप इस कंप्यूटर में भी ओपन करना चाहते है।

अब अपने मोबाइल के राईट साइड मोजूद तीन डॉट्स पर टेप करे यहा आपको Linked Devices दिखेगा इसी में आपको Link a device को ओपन करना करना है।

फिर सिक्यूरिटी के लिए अपने मोबाइल का पासवर्ड डालना है इसके बाद कंप्यूटर पर मोजूद QR को स्कैन करना है इसके बाद आपका WhatsApp अकाउंट कंप्यूटर पर से भी एक्सेस हो सकेगा।

कैसे पता करे की आपका WhatsApp किसी और के डिवाइस में Log in तो नही है?

आपको अपना WhatsApp ओपेन करना होगा फिर linked devices पर जाना होगा, यहा आपको device status दिखाई देगा।

device status के नीचे आपको लिंक्ड डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी और यहा वह समय भी दिखाई देगा जिस समय यह अकाउंट उस डिवाइस पर log in किया गया है।

यदी आप उस डिवाइस से अपना अकाउंट log out करना चाहते हैं तो लिस्ट में मोजूद डिवाइस के नाम पर टच करे और आसानी से अपना WhatsApp  अकाउंट log out कर सकते है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे