यें है वो चार झूठ जो हर पति अपनी पत्नी से बोलता है

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है इनमे प्यार भी होता है और तकरार भी। पति पत्नी आपस में एक दुसरे को झूठ भी बोलते है साथ ही उन्हें इस बात का डर भी होता है कि कही हमारे रिश्ते में दरार ना जाए।

हर कोई अपने स्वार्थ के लिए झूठ बोलता है तथा कई बार रिश्तो को बचाने या सामने वाला नाराज़ न हो जाए इसलिए भी झूठ बोलता है।

मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता

यह शब्द पति पत्नी को उसके मायके जाते समय कहता है पर यह बिलकुल भी सच नही होते हैं वो अपनी पत्नी के मायके जाने के बाद खुद की बेचलर लाइफ को याद कर उसी तरह समय बिताने और मजे करने की कोशिश करता है।

मैं उसे देख नहीं रहा था

जब भी कोई सुंदर लड़की पास से गुजरती है तो अधिकांश पति उसे देखते तो है पर पत्नी के नाराज़ हो जाने के डर से इस बात को बिलकुल भी नही मानते है कि वो उस लड़की को देख रहे थे।

मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया

अगर किसी को सिगरेट पीने की लत होती है तो वह उसे आसानी से नही छोड़ पाता है और शादीशुदा जीवन में कोई भी पति अपनी पत्नी को कभी भी यह बात नही बताता है कि वह सिगरेट पीता है, पर अगर उसकी पत्नी को पता है कि वो सिगरेट पीता है तो वह यही कहता है कि मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे