AFSPA Act क्या है? इससे सेना को क्या क्या अधिकार मिल जाते है?
AFSPA का full form क्या है?
अफस्पा कानून AFSPA Act क्या है?
AFSPA Act 11 सितंबर 1958 को पारित किया गया था। इस कानून के तहत जिस क्षेत्र में ये लागू होता है वहा की सेना को बहुत से विशेष अधिकार मिल जाते है ताकि वो आसानी से उस क्षेत्र में हो रहे उपद्रव को रोक सके और शांति बहाल कर सके।
किसी भी क्षेत्र को अशांत क्षेत्र या डिस्टर्ब क्षेत्र घोषित कर दिया जाता है यदि वहा बहुत अधिक उपद्रव हो रहा हो या होता रहता हो । उपद्रव का कारण नस्लीय, भाषीय, धार्मिक, क्षेत्रीय समूहों, जातियों की विभिन्नता होना आदि हो सकते है।
AFSPA कानून लगते ही सेना को कौन कौन से अधिकार मिल जाते है?
सेना किसी के भी घर की तलाशी ले सकती है वह भी बिना किसी वारंट के । सेना किसी को भी बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है। किसी भी इंसान की तलाशी ले सकती है।
अशांत क्षेत्र में कोई व्यक्ति उपद्रव नहीं रोक रहा है या अशांति फैला रहा है तो सेना उस पर कार्यवाही तो कर सकती है पर यदि वह चेतावनी नही मान रहा है तो उसे गोली भी मार सकती है।
अगर सैन्य बलो द्वारा की गयी कार्यवाही गलत सिद्ध होती है तो भी उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। । सैन्यबल किसी भी घर या ढांचे को तबाह कर सकते है यदि उन्हें लगता है की यहां अत्यधिक मात्रा हथियार हो या वहा से हमला होने की कोई आशंका हो।