अग्निपथ योजना के खिलाफ क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं युवा ?
बेरोजगार होने का खतरा
युवाओ का मानना है की इस योजना में उन्हें केवल चार वर्ष के लिए ही कार्य और सैलरी दी जाएगी उसके बाद तो वे बेरोजगार हो जाएंगे।
बहुत कम है सैलरी
पेंशन की कोई सुविधा नहीं होगी और चार साल बाद 12 लाख रुपये दिए जाएंगे . तब हम उससे क्या करेंगे और क्या 30 हजार रुपये में घर चल जाएगा?
सरकार की योजना भविष्य के लिए खतरा
चार साल पूर्ण होने के बाद नई नौकरी की कोई ग्यारंटी भी नहीं है युवा अवस्था में हम बेरोजगार हो जाएंगे।
देश भक्ति की भावना में कमी की आशंका
युवाओ में देश भक्ति की भावना में कमी भी आ सकती है बहुत ही कम युवा केवल चार वर्ष की नौकरी के लिए जान हथेली पर रख कर इस योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होंगे।
अग्निपथ योजंना के बारे में और अधिक जानने के लिए Swipe up करे