Chanakya Niti: परिवार पर आने वाले अनर्थ का आभास करवाने वाले इन संकेतो को ना करे नज़रंदाज़

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्‍त्र में राजनैतिक, सामाजिक, व्यक्तिगत के साथ ही भौतिक जीवन से सम्बन्धित कई ऐसे तरीके बताये हैं जो कठिन समय में आपकी सहायता कर सकते हैं. नीतिशास्त्र में ये भी बताया गया है कि बुरा वक्त आने से पहले ही कुछ संकेत दिखने लगते हैं।

तुलसी का सूखना

घर में मोजूद तुलसी का पौधा जल चढ़ाने और पूजा करने के बाद भी सूख रहा है तो यह अशुभ माना जाता है. ऐसा होना यानिकी तुलसी का सुखना आने वाले आर्थिक संकट की तरफ इशारा करता है.

शीशा बार बार टूटना

शीशे का बार बार टूटना अशुभ माना जाता है. घर में दरिद्रता आने का श्न्केट होता है, शीशे का बार बार टूटना माना जाता है.

बुजुर्गों का अनादर

अगर घर में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नही होता है, उस घर में लक्ष्मी जी कभी नहीं रहती है और ना ही उस घर में सुख समृद्धि आती है. बुजुर्गो का अनादर करना किसी पाप से कम नहीं होता है ।

गृह क्लेश

यदि घर में अगर बार- बार झगड़े होते हैं तो ये अशुभ संकेत है. गृह क्लेश चाहे किसी भी वजह से हो रहा हो ये देवी लक्ष्मी जी को नाराज कर देता है. ऐसा होने पर कमरतोड़ मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलती है।

पूजा पाठ का अभाव

यदि घर में पूजा पाठ का अभाव हो तो परिवार में सुख शांति और समृद्धि नही रहती है, पूजा पाठ आध्यात्मिक रुप से ही नही बल्कि मानसिक रुप से दिमाग को शांति देता है. ऐसे घरों में नकारात्मकता हमेशा दूर रहती है.

ऐसी ही और चाणक्य नीतियों को पढ़ने के लिए Swipe up करें