Chanakya Neeti: पुरुषों से अधिक महिलाओं में होती हैं ये छिपी हुई इच्छाएं

आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में स्त्रियों की इच्छाओं को एक श्लोक के माध्यम से बड़े अच्छे से दर्शाया है। स्त्रीणां द्विगुण आहारो लज्जा चापि चतुर्गुणा । साहसं षड्गुणं चैव कामश्चाष्टगुणः स्मृतः ॥

दोगुनी भूख

चाणक्य ने श्लोक में यह बताया है की महिलाओ को पुरुष के मुकाबले दो गुना ज्यादा भूख लगती है पर आज कल बिगड़ी हुई जीवन शेली के कारण यह सम्भव नही हो पा रहा है। 

चार गुना लज्जा

चाणक्य श्लोक में कह रहे है की महिलओं में चार गुना होती है इसीलिए वह किसी से बात करने में हिचकिचाती है । 

साहस छह गुना

स्त्रियों में साहस भी बहुत होता है वे विपरीत परिस्थितियों में आसानी टूटती नही है । 

कामेच्छा आठ गुना 

पुरुषो की तुलना में कामेच्छा महिलाओ में आठ गुना अधिक होती है पर वह अपने संस्कारो को ध्यान रखती है और अपने कर्तव्यो को ज्यादा महत्व देती है।  

चाणक्य निति की खास 10 बातें जानने के लिए Swipe up करें