Chanakya Niti :
आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है ये
4 गलतियाँ
चाणक्य ने इस विषय में भी अपनी नीतिया साझा की है कि किसी कार्य को करते समय हमे कौन कौन सी गलतियाँ नही करनी चाहिए वरना हमारा काम पूर्ण नही होगा।
किसी की नकल ना करें
किसी की नकल ना करें
अगर हम हमारी योग्यता के अनुसार कार्य नही करेंगे तो हम जरुर उस कार्य में विफल रहेंगे, इसीलिए हमे किसी की नकल नही करनी चाहिए।
किसी भी कार्य को बीच में ना छोड़े
किसी भी कार्य को बीच में ना छोड़े
किसी भी कार्य को बीच में छोड़ना बहुत ही गलत निर्णय होता है अगर आपने किसी कार्य को करने का फेसला लिया है तो उसे धेर्यपूर्वक अवश्य पूर्ण कर ही छोड़े।
असफलता से ना डरे
असफलता से ना डरे
असफलता से डरना आप की सबसे बड़ी गलती हो सकती है, इसलिए असफला डरे बिना कार्य करे।
योजना के बारें में दुसरो को बताना
योजना के बारें में दुसरो को बताना
योजना के बारें में दुसरो को बताना आपकी असफलता का कारण बन सकता है हर कोई आपका भला नही चाहता है।
ऐसी ही और चाणक्य नीतियों को पढ़ने के लिए Swipe up करें
Swipe up