चाणक्य नीति ; समस्याओ से बचने के लिए घर लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
पड़ोसी पढ़े लिखे हो
पढ़े लिखे पड़ोसी होने का फायदा यह है कि वह आपको सही सलाह देंगे और आपके भी घर का माहोल शांत और समर्द्ध बना रहेगा।
प्रशासन चुस्त होना चाहिए
जिस क्षेत्र का प्रशासन चुस्त होता है वहा अपराध कम होते हैं और आपको जरूरत के समय में जल्दी मदद भी मिल जाती है।
पानी की समस्या न हो
ऐसी जगह पर घर नही लेना चाहिए जहा पानी की समस्या ना हो वरना देनिक जीवन की गतिविधिया प्रभावित हो सकती है।
चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र आस पास हो
चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र आस पास होना बहुत जरुरी वरना आपको बहुत सी अनावश्यक समस्याओ से जूझना पड़ सकता है।
ऐसी ही और चाणक्य नीतियों को पढ़ने के लिए Swipe up करें