Chanakya Niti: पति करना चाहता है ये काम तो पत्नी बिना शर्म किए हो जाएं तैयार
चाणक्य की नीतियां आज भी उतनी ही कारगर है जितनी पहले के समय में हुआ करती थी, इन्होने लगभग हर विषय में अपनी नीतियां साझा की है। यह एक महान मार्गदर्शक माने जाते हैं।
प्रेम की चाहत को पूर्ण करें
जिस रिश्ते में प्रेम होता है उसमे झगड़े भी कम होते हैं इसीलिए कहा गया है कि पत्नी को अपने पति की प्रेम की चाहत को पूरा करना चाहिए। प्रेम ही एक अच्छे रिश्ते को बनाए रख सकता है।
पति की खुशीयों का रखें ख्याल
अगर पत्नी अपने पति की छोटी छोटी खुशियों का ध्यान रखेगी तो उसके जीवन में उसका अपने पति से झगडा नही होगा इसीलिए उसे अपने पति की खुशियों का ध्यान रखना चाहिए।
पति पत्नी के बीच प्रेम का होना
किसी के भी वैवाहिक जीवन में प्रेम का होना अति आवश्यक है क्योकि प्रेम ही रिश्ते की नीव होता है, बिना प्रेम के कुछ भी सम्भव नही है और अगर पति पत्नी के बीच प्रेम न होतो दाम्पत्य जीवन में खुशहाली का अभाव हो जाता है।
आचार्य चाणक्य ने लगभग हर परिस्थिति के लिए नीतियाँ दी है उनके पास ज्ञान और अनुभव का भंडार था जिस कारण वो ऐसी प्रभावी नीतिया साझा कर पाते थे।
ऐसी ही और चाणक्य नीतियों को पढ़ने के लिए Swipe up करें