Chanakya Niti : विद्यार्थियों को कर देना चाहिए इन आदतों का त्याग वरना जीवन हो सकता है बर्बाद

अति निद्रा का त्याग

विद्यार्थी जीवन संघर्षो से भरा हुआ होता है इस उम्र में अत्यधिक सोना आपके भविष्य को खराब कर सकता है। 

क्रोध 

क्रोध हमारे शारीरिक स्वस्थ के साथ साथ मानसिक स्वस्थ पर भी गलत असर डालता है, गुस्सा करने से सोचने की क्षमता में कमी आती है। 

गुरु परिजनों का आदर न करने की आदत 

गुरु परिजनों का आदर न नही करता है वह निश्चित ही भविष्य में बर्बाद होता है। 

लालच 

किसी भी प्रकार का लालच या जिद विद्यार्थी के जीवन को बर्बाद कर देती है यही कारण है की विद्यार्थी को कभी लालच नही करना चाहिए। 

ऐसी ही और चाणक्य नीतियों को पढ़ने के लिए Swipe up करें