जानिए Google में जॉब कैसे पाए? - Google Me Job Kaise Paye?

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। Google हर साल 5000 से अधिक लोगो को नौकरी भी देता है जो अच्छे पैकेजेस के साथ होती है तो आइये जानते है Google में जॉब करने के लिए क्या करना पड़ता है।

गूगल में जॉब करने के लिए आवश्यक योग्यता

12 वीं करने के बाद गूगल में जॉब के लिए कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विषय में कोर्स करना पड़ता है ।

कंप्यूटर से सम्बन्धी सभी जानकारिया होनी चाहिए।  

अगर आप में जॉब करना चाहते है तो आपको सबसे पहले तो अच्छे से इंग्लिश भाषा याद होनी चाहिए।  

आप मानसिक रूप से स्वस्थहोने चाहिए और आपका दिमाग भी काफी शार्प होना चाहिए।  

जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे

सबसे पहले आपको गूगल की वेबसाइट careers.google.com पर जाना है । यहाँ आप अपनी मर्जी से अलग अलग पदों के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए जॉब जो आपकी Education, Skills और Experience के लिए सही है आप उसके लिए अप्लाई कर सकते है।

। फिर अपना रिज्यूमे अपलोड करे और गूगल के रिप्लाई का इंतज़ार करे।  गूगल कंपनी कुछ Universities से सीधे Placement के द्वारा भी छात्रों को Hire करती है।

और अधिक जानकारी के लिए Swipe up करे।