आइये जानते है रिज्यूम में क्या लिखें और कैसे उसे बेहतर बनाए?

नौकरी पाने के लिए एक अच्छे रिज्यूम का होना बहुत जरुरी है, अगर आप भी अपने रिज्यूम को बेहतर बनना चाहते है तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते है। 

पर्सनल डिटेल से करे शुरु

पर्सनल डिटेल से शुरवात करे इसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देनी होती है। 

करियर टारगेट लिखे 

करियर टारगेट लिखने से आप का एक अलग और अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा । आप इसमें लिख सकते है की आप किस तरह से काम करने वाले है। 

Academic Career/ क्वालिफिकेशन 

आपके द्वारा दी गयी अभी तक की सभी खास परीक्षाओ के परिणाम और प्राप्त अंक लिखे। 

अन्य क्वालिफिकेशन

पढाई के अलावा आपके  अन्य क्वालिफिकेशन को भी अंकित करे और उनके सर्टिफिकेट भी साथ ले कर जाए। 

वर्क एक्सपिरेंस 

यदि आपको वर्क एक्सपिरेंस है उसके बारे में रिज्यूम में जरुर लिखे इससे नोकरी मिलने के चांस बड जाते है। 

हमेशा पॉजिटिव कैसे रहे

पढ़ने के लिए अभी Swipe up करें