ये हैं तुलसी की माला पहनने के फायदे।

तुलसी का न केवल धार्मिक, आध्यात्मिक अपितु आयुर्वेदिक महत्व भी काफी है। आईये आज जानते हैं कि तुलसी की माला पहनने से क्या क्या लाभ होते हैं?

Cream Section Separator

रामा तुलसी की माला धारण करने से आत्मविश्वास में  वृद्धि होती है।

Cream Section Separator

श्यामा तुलसी की माला मानसिक शांति प्रदान करती है व इससे आध्यात्मिक उन्नति की प्राप्ति होती है।

Cream Section Separator

बुखार, जुकाम, सिरदर्द व चर्म रोगों में लाभ मिलता है।

रुद्राक्ष धारण करने के नियम पढ़ने के लिए स्वाइप अप करें

Cream Section Separator

ऐसी मान्यता है कि तुलसी माला धारण करने से संक्रामक रोग कभी नहीं होते। 

Cream Section Separator

वायु सम्बंधित रोग व तेज बुखार में भी लाभ प्रदान करती है। 

चाणक्य की यह नीतियां दिलाएंगी व्यापार में सफलता! स्वाइप अप करें

Cream Section Separator

तुलसी की माला धारण करने से यश, कीर्ति और सौभाग्य का वर प्राप्त होता है।

ऐसी ही और ज्ञान की बातों को पढ़ने के लिए Swipe up करें