अब WhatsApp पर भी एक्सेस कर पाएंगे DigiLocker सर्विसेज
मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने अब डिजिलॉकर सुविधा को और भी आसान बना दिया है।
हाल ही में MyGov ने अनाउंस करके बताया कि अब आप MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सएप चैटबॉट का उपयोग कर व्हाट्सएप पर ही अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज) जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि डाउनलोड कर सकेंगे।
क्या है MyGov हेल्पडेस्क?
MyGov हेल्पडेस्क भारत सरकार की एक ऑनलाइन चैटबॉट अथवा हेल्पडेस्क सर्विस है जो की व्हाट्सएप पर काम करती है।
क्या क्या एक्सेस कर सकेंगे MyGov हेल्पडेस्क पर?
– PAN card– Driving License– CBSE Class X Passing
Certificate– Vehicle Registration
Certificate (RC)– Insurance Policy –
Two Wheeler– Class X Marksheet– Class XII Marksheet– Insurance Policy
Document ( Life and
Non life available on
digilocker)
कैसे WhatsApp Digilocker Feature उपयोग कर सकेंगे?
व्हाट्सएप पर डिजिलॉकर सुविधा को उपयोग करने हेतु सर्वप्रथम आपको +919013151515 को सेव करना है। (आप इसे किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं जो आपको याद रहे।