Chankya Niti : इन कामो को सिखने में अगर की शर्म तो हो जाओगे बर्बाद
आचार्य चाणक्य बहुत ही अनुभवी व्यक्ति थे, यह जीवन में सफल बनने के लिए कई नीतियाँ साझा किया करते थे। इन्होने कुछ ऐसे कामो के बारे में भी बताया है जिन्हें अगर सिखने में हम शर्म करेंगे तो हम बर्बाद हो सकते हैं।
बहुत सी ऐसी आदते होती है जो हमे सफल बना देती है तथा कुछ काम ऐसे होते हैं जो अगर आदत बन जाए तो आपको बर्बाद भी कर सकते हैं।
दुसरो की गलती से सीखना
अगर आप यह मानते है की गड्डे में गिरने के बाद ही अक्ल आती है तो आप पूरी तरह से गलत है, बहुत से ऐसे लोग है जो पहले ही गड्डे में गिर चुके हैं आप उनसे सिख सकते हैं।
आपको कुछ सिखने के लिए या अनुभव हासिल करने के लिए हर बार गलतिया करने की जरूरत नही होती आप कई बार दुसरो की गलतियों से भी सिख सकते हैं।
पढ़ने के लिए Swipe Up करे
भूतकाल में नही जीना चहिये
अगर आप पुरानी यादो को ले कर बैठे रहते हैं तो आपको इसका नुकसान भी हो सकता है अगर आप वर्तमान में जियेंगे तो ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।