भारत देश में जितने कवी, लेखक व निबंधकार हुए हैं उतने तो सम्पूर्ण जगत को मिलाकर भी नहीं हुए होंगे। हमारा पूरा इतिहास कई अनूठी रचनाओं से भरा हुआ है। न केवल प्राचीन केवल में अपितु आज भी कई लेखक प्रतिदिन नवीन रचनाओं का निर्माण कर रहे हैं। इनमे से कुछ किताबों के अथवा समाचार पत्रों के माध्यम से हमें प्राप्त होती है तो कुछ सोशल मीडिया से तो कुछ गुमनाम ही रह जाती है। आज हम आपको बताएँगे एक भारतीय रचना जीवन और दर्शन के रचनाकार कौन है?
जीवन और दर्शन के रचनाकार कौन है?
जीवन और दर्शन के रचनाकार डॉक्टर संपूर्णानंद हैं ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –