कपास से बनी चीज़ो का उपयोग हम प्रतिदिन करते है , कपास बहुत ही उपयोगी है और इसका इस्तमाल हर कोई किसी न किसी रूप में कर ही रहा होता है । कपास की सबसे ज्यादा खेती महाराष्ट्र मैं होती है भारत विश्व का सबसे ज्यादा कपास उत्पादन करने वाला देश है । बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम किसी ना किसी रूप में प्रतिदिन उपयोग कर रहे होते हैं पर उसका वास्तविक रंग हम नहीं जानते होते हैं और फिर उसे इंटरनेट पर खोजते हैं आज आप कपास के रंग के बारे में जानने आए हैं आपके मन में यह सवाल आया होगा कि कपास का रंग कैसा होता है Kapas Ka Rang Kaisa Hota Hai तो आज इस पोस्ट में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा ।
क्या होता है कपास ?
कपास एक छोटा सा पौधा होता है जिसमें जिसमें फूल होते हैं और उन फूलों के बाद वहीं से शुरू होती है । हम सब जानते हैं कि रुई एक आवश्यक चीज है जिसका प्रयोग हम हर रोज किसी न किसी प्रकार से करते हैं कपास की खेती हमारे लिए बहुत जरूरी है कि कपास के कारण ही हमें रुई मिलती है जिससे कपड़े बनाए जाते हैं |
कपास के उपयोग
कपास से प्राप्त हुई रूई का उपयोग कपड़े बनाने में किया जाता इससे हमे गर्म तासीर वाले कपड़े प्राप्त होते हैं जो ठंड के समय में बहुत उपयोगी होते हैं केवल ठंड के ही नहीं इससे साधारण कपड़े भी बनते हैं जो हम Daily यूज़ में भी इस्तेमाल करते हैं |
कपास एक आयुर्वेदिक पौधा भी है जो जो हमें कई शारीरिक समस्याओं से उबरने में मदद करता है जैसे कि कान से पिब निकलने की समस्या हो थकान हो बेहोशी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए किया जाता है |
दस्त, पाचन क्रिया सुधारने सिर से जुड़े कई रोगों के निवारण के लिए भी कपास का उपयोग किया जाता है |
कपास का रंग कैसा होता है ? Kapas Ka Rang Kaisa Hota Hai ?
मुख्यतः कपास सफेद रंग का होता है, कुछ कपास हल्के पीले रंग के भी होते हैं, कपास में उगने वाला फल बोल कहलाता है जो हरे पीले रंग का होता है |
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कॉम्प्लान कितने साल तक के बच्चे पी सकते हैं ?
- जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं – Jalebi ko English Me Kya Kehte Hai
- Vishva Ki Pratham Paper Mill Ki Sthapna Kahan Hui Thi?