दोस्ती शायरी दो लाइन

पक्की दोस्ती शायरी दो लाइन – Best Dosti Shayari in 2 Lines

5 Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

दोस्त यानिकी मित्र जो हर दम हमारे साथ रहते हैं, परिवार की तरह ही दोस्त भी जीवन का अहम हिस्सा होते हैं इनके बिना जीवन अधुरा सा रहता है और हम किसी भी प्रकार का आनन्द नही ले पाते हैं क्योकि दोस्तों के साथ बिताए हुए पल अनमोल होते हैं। यह वो बंधन है जो हर बंधन से अनूठा माना गया है। कभी मित्र को नही खोना चाहिए क्योकि यह जीवन में बहुत ही महत्व रखते हैं हर दुःख सुख के साथी होते हैं मुसीबत में सबसे पहले भाग कर आते हैं। जीवन में मित्र ही सबसे आवश्यक है आप अगर खुश रहना चाहते तो हसमुख दोस्तों को टोली का होना बहुत जरुरी है। संकट के समय भी यही खड़े होते हैं और पार्टी करने के लिए भी हम सबसे पहले दोस्तों को ही याद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको दोस्ती शायरी दो लाइन (Best Dosti Shayari 2 Lines in Hindi) में मिल जाएगी। फ्रेंडशिप डे नजदीक है और उसके लिए अपने दोस्त के लिए अगर आप कोई प्यारी सी कविता या लाइन लिखना चाहते हैं तो भी आपको यहां आइडियाज मिल ही जायेंगे।

दोस्ती शायरी दो लाइन (Dosti Shayari 2 Lines in Hindi)

  • दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
    एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।
  • दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
    जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
Dosti Shayari 2 Line in Hindi

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में !
  • स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
    स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है
  • वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
    और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!
  • हमारी Dosati एक दूजे से hi पूरी है,
    वरना रास्ते ke बिना to मंज़िल है अधूरी
  • हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
    मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!
  • खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
    कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
  • ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
    अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
Royal Dosti Status in Hindi

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!
  • हम तो बस इतना उसूल रखते है,
    जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।
  • मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
    उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी
  • देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
    तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की
  • प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
    दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता
  • यारी निभाते हैं जान देकर…
    खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर.
  • कुछ तो बात है Teri फितरत में ऐ दोस्त ,
    तूझे yaad करने की खता Ham बार-बार न करते
Rocking Dosti Shayari

प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में ही सुकून है।
  • हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
    वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है
  • हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
    हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।
  • बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
    वो दोस्त ही है जो… मेरी खैरियत पूछते है..!!
  • दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है,
    तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।
  • दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
    एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
  • आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
    अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !
  • इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
    दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.
  • खुदा का शुक्र करता हू मैं, कि उसने आपको हम से मिला दिया,
    यह अलग बात है एह मेरे दोस्त, आपने दर्दे-दिल हमारा बढ़ा दिया.
  • खींच Kar उतार देते है उम्र ki चादर,
    कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढा nahi होने देते
  • दोस्ती भी कमाल की होती है,
    वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती !!
  • Dosti Shayari क्या लिखूं तेरे नाम?
    तू तो खुद ही एक शायरी की तरह मेरे जीवन को अर्थ देता है मेरे दोस्त!
  • एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
    थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
  • बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
    मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
  • मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
    क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।
Sachi Dosti shayari Status in Hindi

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं,,!!
  • लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
    शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
  • तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
    अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता
  • सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो.
    बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !
  • दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
    पक्की तो सड़क भी होती है
  • यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
    एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना.
  • शौक भले ही Ham मेहफिलो का रखते hai,
    लेकिन waha शराब का nahi, हमारी दोस्ती का नशा रहता है
  • प्यार के बिना जी लेंगे,
    मगर दोस्ती के बिना नहीं !!!
  • हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
    तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
  • दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
    नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।
  • कुछ लोग सच्ची दोस्ती पर शायरी पोस्ट करते हैं,
    और एक हमारा दोस्त है जो सच्ची दोस्ती सच में निभाता है।
    Love You Bro <3
  • उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ?
    उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी!
  • दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए
    तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है?
  • ए दोस्त, खुशियां तेरे जीवन में कभी कम नहीं होने देंगे,
    तेरी आँखें ये कभी नम नहीं होने देंगे।
  • सच्ची दोस्ती ऐसे ही नहीं छूटती,
    यूं ही अफवाहों से नहीं टूटती।
  • यार है तु मेरा एतबार तो कर,
    जान भी दे दूंगा तुझे, तु मांग तो कर।
  • बस काफी हैं मैं और मेरा यार,
    न है जमाने से उम्मीद, न किसी का इंतज़ार।

हमारी यही कामना है कि आपकी दोस्ती ऐसे ही बढ़ती रहे और आपके बिच प्रेम और विश्वास बढ़ता रहे। ये दोस्ती शायरी Dosti Shayari अपने दोस्तों को भेजिए और मन में मिठास घोलिये।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

5 thoughts on “पक्की दोस्ती शायरी दो लाइन – Best Dosti Shayari in 2 Lines”

  1. सच्चा दोस्त वह ही है जो आपके हर मुसीबतों में काम आए । वरना ऐसे दिन में कई आते _जाते है 🙏😔bestie yrr😍

    Reply
    • # आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा , # जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा 😌 yaar ❣️

      Reply
      • मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
        मुझसे रातों को उठ-उठ कर रोया नहीं जाता…!!

        Reply
        • सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो.
          बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !

          Reply
  2. तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ,
    किसी एक की रातें तो सुकुन से गुजरे…!!

    🥀🌍😔

    Reply

Leave a Comment