अगर आप अपने मित्रों तथा प्रियजनों को न्यू ईयर पर शायरी के साथ ग्रीटिंग कार्ड भेजना चाहते हैं तो आपको यहाँ बहुत सी हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी मिल जाएगी। हम आपके लिए हैप्पी न्यू शायरियों का कलेक्शन ले कर आये हैं इन्हें आप नए साल के मोके पर शेयर कर शुभकामनाएँ दे सकते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिलों जान से
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !
मैं चाहता हूं कि आप अपने सपनों को पंख देते हुए, आत्मविश्वास और साहस के साथ आगामी वर्ष का इंतजार करें! अपने जीवन को पूरी तरह से जियो, 2024 हैप्पी न्यू ईयर।
उज्जवल हो हर सुबह, सुहानी हो हर शाम, नया साल लेकर आए खुशियों का पैगाम, मुबारक हो आपको ये नया साल।
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखनाबिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होतेढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनीजुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते“आपको नया साल मुबारक हो”
मैं भी तेरा दिल भी तेरा, ये खत आपको देता हूँ,सुबह सबेरे उठते ही बस, तेरा नाम ही लेता हूँ।
नए साल पर प्यार भरी कविता
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
Happy New Year
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !
नया सवेरा नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
फूल खिलेंगे गुलशन में, तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते हैं, नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह, खुशियां जो अनगिनत लाएगी
Happy New Year 2024 Wishes
तकदीर का गम दुनियाँ का सितम हर हाल में सहना पड़ता है,
नव वर्ष के आते ही तड़पते दिल को ग्रीटिंग लिखना पड़ता है।
चमकती रहे सूरज की तरह आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका पूरा आंगन
इसी दुआ के साथ आपको नये वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
मुस्कुराओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा, आने वाला कल,
नए साल की शुभकामाएं !!
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
क्या कहते हैं मेरे यार
मुबारक को आपका ये नया साल
बढ़ता रहे हमारा प्यार
न्यू ईय पर आपको ढेर सारे उपहार
Happy New year
Happy New Year 2024 Wishes Images
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
जो बीत गया वह सीमित है, जाना समझा है, जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है, अनंत संभावनायों से भरा, नए साल की शुभकामनाये। आप को मेरी और मेरे परिवार कि तरफ से नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं।
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
happy new year
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं।
happy new year
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से, पहले दिल को धड़कन से पहले और, आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥
इस नये वर्ष में जो तुम
चाहो वो हो जाये
हर दिन हो खूबसूरत
हर रात रोशन हो जाये
Happy New Year 2024
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
Nice हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी